जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व जोन की योजना के तहत मंगलवार को रेलवे मजिस्ट्रेट मोहम्मद हुसैन के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों और टिकट निरीक्षक की टीम ने विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इससे 76 बिना टिकट यात्रा करने और अनियमित टिकटधारक से 45 हजार 790 रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे के अनुसार, विशेष जांच का उद्देश्य सुरक्षित एवं अनुशासित यात्रा के साथ अनाधिकार लोगों की हरकत पर अंकुश लगाना और आवागमन सामान्य रखना है क्योंकि गलत ढ़ग से यात्रा करने वालों से दूसरे लोगों को दिक्कत होती है। जांच में धराने वालों से मौके पर ही दोषियों से जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...