बहराइच, जनवरी 14 -- रिसिया, संवाददाता। रिसिया रेलवे मार्ग स्थित फुटपाथ पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया था। बुधवार को रेलवे पुलिस ने अतिक्रमण हटवा दिया। फुटपाथ पर ग्रामीण इलाकों के निचले तबके के लोग अस्थाई सब्जी की दुकान लगा रहे थे। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व को लेकर दुकान लगाया था। रेलवे पुलिस की दबिश के कारण लोग दुकान छोड़कर भाग गए। रमेश, गंगा, सुरेश , पेशकार आदि रेहड़ी वालों का कहना है इस तरह की कार्यवाही ने हम सबकी रोजी रोटी छीन ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...