हापुड़, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शालोम ट्रस्ट ने स्वयंसेवी लोगों के साथ मिलकर रेलवे पार्क में सफाई अभियान चलाया और वृक्षारोपण किया। अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं स्थानीय समुदाय को स्वच्छता और हरित जीवनशैली के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। शालोम ट्रस्ट के सदस्यों, एक्स कैडेट्स संस्था, पतंजलि योगपीठ से जुड़े स्वयंसेवी लोगों ने पार्क की सफाई की गई। अजीत सिंह, कपिल कुमार, संजय कुमार, नीरज कुमार, अर्जुन सिंह, रितेश कुमार, गजेंद्र सिंह, हिमांशु कुमार, आशा सोमानी, स्वेता मनचंदा, भारती सिंह, क्षमा सिंह, बिंदु, वंदना, सुनीता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...