आगरा, सितम्बर 14 -- रविवार को रेलवे ने आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जंक्शन और ईदगाह जंक्शन स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान ले जाने और रेल परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन पर 196 यात्रियों से 1,35,785 रुपये, 172 अनियमित यात्रियों से 81,890 रुपये और गंदगी फैलाने वाले 12 यात्रियों से 1,800 रुपये वसूले गए। कुल 380 यात्रियों से 2,19,475 रुपये का जुर्माना लिया गया। आगरा फोर्ट स्टेशन पर 30 यात्रियों से 18,110 रुपये, 67 अनियमित यात्रियों से 30,980 रुपये और एक यात्री से गंदगी फैलाने पर 100 रुपये वसूले गए। कुल 98 यात्रियों से 49,190 रुपये का जुर्माना लिया गया। ईदगाह जंक्शन पर 43 यात्रियों से 22,270 रुपये, ...