प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। रेलवे ने कुलियों का मेहनताना बढ़ा दिया है। अब 40 किलो वजन का सामान 65 रुपये और अगर एफओबी होकर जाना है तो 75 रुपये मेहनताना लेंगे। इससे ज्यादा वजन होने पर दो कुलियों के लिए 130 व एफओबी होकर जाने पर 150 रुपये शुल्क देना होगा। अगर व्हील चेयर के साथ ले जाएंगे तो 65 रुपये और एफओबी होकर जाने पर 150 रुपये किराया होगा। खासबात ये है कि 30 मिनट से ज्यादा टेन का इंतजार करने पर 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...