प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, फिरोजाबाद, फफूंद, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, अलीगढ़, टूंडला सहित नौ महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल रहे। अभियान के तहत प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, साथ ही स्टेशन पर स्थित कार्यालयों और शौचालयों की अच्छे से साफ सफाई की गई। डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने इस पहल पर जोर देते हुए कहा कि यात्रियों को साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करना भारतीय रेल की मुख्य जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि यह विशेष अभियान स्वच्छता बनाए रखने के रेलवे के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, ताकि यात्रियों को बेहतर ...