गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर एक रेल अधिकारी द्वारा 42.83 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शाहपुर इलाके के एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शाहपुर पुलिस के अनुसार, जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र स्थित हबुसही गांव निवासी अरुण कुमार सिंह, तेज बहादुर सिंह और संतोष कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी अरुण कुमार सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के चितरंजन में रेलवे में उपमुख्य अधीक्षक पद पर कार्यरत बताया जा रहा है। पीड़ित दीपक कुमार सिंह, निवासी भेड़ियागढ़, असुरन (शाहपुर) ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि फरवरी 2024 में वह जौनपुर अपने मामा के घर गया था। वहीं उसकी मुलाकात अरुण कुमार सिंह से हुई। मामा ने बताया कि अरुण सिंह...