लातेहार, दिसम्बर 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव कल देर रात रेलवे ट्रैक से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती का शव बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत सीआईसी सेक्शन के डेमू लातेहार स्टेशन के बीच स्थित पोल संख्या 215/22/24 के पास से बरामद किया है। युवती का उम्र 21 वर्ष के आस पास होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव का पहचान नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...