निज संवाददाता, जून 10 -- जमुई जिले के बरहट क्षेत्र में जमुई-झाझा रेलखंड के कटौना ओवरब्रिज व आंजन पुल के निकट सोमवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भोजहा गांव के प्रभात कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई। वहीं, पति की मौत की जानकारी पाकर सदमे से उसकी पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 11 बजे के आसपास डाउन रेलखंड के पोल संख्या 391/46 के पास हुई। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित जीआरपी जमुई को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मलयपुर थाना के एस आई महेश प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आउटर सिग्नल के अंदर शव होने के कारण उसे मलयपुर थाना क्षेत्र के बाहर बताया तथा शव लेने से किया। तब पीडब्ल्यूआई के द्वारा कर्मियों को भेजकर शव को ट...