गुड़गांव, सितम्बर 10 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम-बिजवासन रेलवे स्टेशन के बीच डाउन रेलवे लाइन पर बुधवार को एक लगभग 40 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस का मानना है कि महिला की मौत किसी रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई है, जिससे उसका शव सात टुकड़ों में बंट गया। इस भयावह स्थिति के कारण महिला की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। रेलवे पुलिस थाना के एएसआई नरेश कुमार के अनुसार, शव के टुकड़े किलोमीटर संख्या 26/28 और 26/36 के बीच रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे। महिला का सिर धड़ से लगभग 50 मीटर दूर पाया गया, जबकि शरीर के बाकी अंग भी अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले। पुलिस का मानना है कि महिला या तो आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के सामने कूद गई होगी, या फिर ट्रैक प...