मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- कुढ़नी। तुर्की व कुढ़नी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर मिले शव के मामले में मंगलवार को हत्या का केस दर्ज किया गया। मृत राजगीर सहनी की पत्नी शर्मीला देवी ने मंगलवार को मामले में थाने में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही राजदेव सहनी सहित उनके पुत्रों पर हत्या का आरोप लगा है। मामला जमीन विवाद का बताया है। कुढ़नी के थानेदार पुनीत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...