हरदोई, जनवरी 15 -- हरदोई। खदरा फाटक के पास गुरुवार सुबह लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला और पुरुष के शव पड़े मिले । इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पौने तीन बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि खदरा फाटक के पास पिलर नंबर 1173 के पास महिला व पुरुष के शव पड़े हैं। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि दोनों शव क्षत-विक्षत हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गाँवों और थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं, जैसे कि यह कोई हादसा है या आत्महत्या...