महाराजगंज, सितम्बर 24 -- फरेंदा। फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के समीप रेलवे पटरी पर एक शख्स का शव मिलने से सनसनी मच गई। लोगों की सूचना पर आनन्दनगर जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू की। शव आउटर सिग्नल के बाहर होने के कारण आनन्दनगर जीआरपी ने शव को फरेंदा पुलिस को मेमो तैयार कर सौंप दिया। फरेंदा पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जहांच शुरू कर दी है। एसओ प्रशांत पाठक ने बताया कि अभी शव की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में जरूरी कार्रवाई हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...