अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोधा थाना क्षेत्र के कासिमपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। शव पड़ा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। कासिमपुर स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह राहगीरों ने वृद्ध का शव पड़ा देखा तो भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई है। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष प्रतीत हो रही है। चेहरे पर चोट के निशान हैं। मृतक ने मटीले रंग की इनर,सफेद रंग के कुर्ता पजामा पहन रखा है। अभी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिनाख्त के बाद ही कुछ...