भदोही, अक्टूबर 12 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चकभुईधर गांव निवासी लालजी वनवासी के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र का शव उत्तर रेलवे के परसीपुर स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंगल के अंदर जमुआ गांव के पास डाउन लाइन ट्रैक पर मिला। शनिवार की सुबह युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने की भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता ने शव की पहचान कर ली। युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर स्थल पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मृतक के पिता के अनुसार शुक्रवार की देर रात मृतक अपनी मां से 500 रुपया मांग कर थोड़ी देर में कोई सामान लेकर चौरी बाजार से लौटने की बात कह कर घर से निकला था। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढी और परि...