बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- नगर क्षेत्र में चांदपुर फाटक पर रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा देखा गया। व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका है। पुलिस की सूचना पर पीड़ित परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। लोगों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव क्षत-विक्षत हालत में था। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जांच में मृतक की पहचान राजकुमार(45वर्ष) निवासी मोहल्ला सूर्यनगर के रूप में हुई। पुलिस एवं लोगों की सूचना पर पीड़ित परिजन भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। मृतक राजकुमार के परिजनों ने बताया कि उन्हें हादसे के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। न ही यह पता...