बस्ती, मई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी जीआरपी गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बुधवार को जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। अधिकारियों को रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर सुरक्षा व सतर्कता बढ़ाने के साथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि उनके भ्रमण का मुख्य उद्देश्य उन स्थानों को चिह्नित करना है, जहां पर रेलवे ट्रैक पर पूर्व में बाधा उत्पन्न की गई हो। ऐसे मामलों में क्या कार्रवाई की गई, उनका अनावरण कराने कराने के साथ ही इन संवेदनशील स्थानों पर सादे कपड़ों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। रेलवे ट्रैक पर किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाएं करने व...