गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रविवार को रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान थाना मऊ जिला फर्रुखाबाद के गांव नगला समाधान निवासी 47 वर्षीय तपनदीप पुत्र निर्मल सिंह के रूप में हुई। प्रथम दृष्ट्या ट्रेन की चपेट में आकर या ट्रेन से गिरकर मौत होने का अंदेशा है। एसीपी का कहना है कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...