रामपुर, दिसम्बर 21 -- रेलवे ट्रैक के समीप क्षत विक्षत अवस्था में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ट्रेन के पायलट ने सूचना स्टेशन मास्टर को दी।मेमो के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में अभी पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहा और दुगनपुर के समीप से होकर गुजर रही रेल पटरियों के खंबा नंबर 1351/19 की है। जहां शनिवार की देर रात एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा देख दुगनपुर स्टेशन मास्टर को मिली सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के कपड़ों की तलाशी ली।मृतक के जेब में रखें पर्स में आधार क...