गोंडा, दिसम्बर 19 -- मनकापुर। बंदरहा रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर मनकापुर-अयोध्या रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार सुबह 25 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय के मोर्चरी में रखवाया है। जीआरपी चौकी प्रभारी राम समुझ सरोज ने बताया कि प्वाइंट मैन धीरज कुमार यादव ने शव मिलने की सूचना दी थी। युवक ने नीले रंग की जींस, ग्रे-शर्ट व सफेद रंग का स्वेटर पहन रखी थी। प्रथम दृष्टया लगता है कि सरयू एक्सप्रेस से यात्रा करते समय ट्रेन से गिर कर युवक की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...