बागपत, जनवरी 12 -- रमाला। अंबाला में तैनात रेलवे टेक्नीशियन दीपक कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रवि सरोहा को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने दीपक की हत्या करना स्वीकार किया है, लेकिन उसके बयान के कई पहलू पुलिस के गले नहीं उतर रहे हैं। इसीलिए पुलिस आरोपी का रिमांड लेने की तैयारी में जुटी है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि लूंब गांव निवासी आरोपी रवि को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया कि रात्रि के समय जब वह, दीपक और उसके साथ आया एक अन्य व्यक्ति उसके घर में सो रहे थे, तभी उसने चाकू से दीपक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने दीपक के साथ आए व्यक्त...