मुंगेर, सितम्बर 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अधीन रामपुर रेलवे कॉलोनी में इनदिनों चोर, उचक्कों और बदमाशों की बुरी नजर लगी है। यहां सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का घोर अभाव है। आए दिन यहां चोरी, छिनतई के अलावा शराब बिक्री जैसी घटनाएं होती रहती है। रेलवे क्वार्टवासियों ने इसकी शिकायत सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल से लिखित तौर पर की है। इधर, गुरुवार की संध्या में सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल अपनी टीम के साथ रामपुर कॉलोनी पहुंचे, तथा क्वार्टरसियों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने क्वार्टवासियों को भरोसा दिया कि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन से वार्ता की जाएगी। ताकि पुलिसिंग चुस्त-दुरुस्त हो सके। उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा देखा गया है कि पर्व-त्योहारों और जाड़े के मौसम में चोरी की घटनाएं होती है। इस...