लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ। रेलवे कॉलोनी का क्वार्टर जर्जर हो गया है। दरवाजा, खिड़की और पाइप लाइन तक क्षतिग्र्रस्त हो गई है। मरम्मत करवाने के लिए आफलाइन और आनलाइन आवदेन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर कर्मचारी ने रेलवे के एक्स पर क्वार्टर के हालात लिख कर पोस्ट कर दिया। डीआरएम ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। राधे कृष्णा ने रेल मंत्रालय, रेल सेवा और डीआरएम लखनऊ के एक्स पर अपनी परेशानी को पोस्ट किया है। बताया कि क्वार्टर का दरवाजा और खिड़की पूरी तरह से टूट चुके हैं। पाइप लाइन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मरम्मत के लिए एसएसई (वर्क), एएमवी ईस्ट, लखनऊ उत्तर रेलवे को लिखित रूप से आवेदन दिया। आनलाइन भी आवदेन किया। बावजूद इसके कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि टूटे दरवाजे और खिड़की के कारण बहुत स...