पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- बीसलपुर। रेलवे क्रासिंग सड़क की मरम्मत कराए जाने के कारण कई घंटों तक क्रासिंग बंद रही। जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। बीसलपुर में स्टेशन मार्ग एवं चीनीमिल मार्ग पर दो रेलवे क्रासिंग हैं। दोनों रेलवे क्रासिंगों पर सड़क की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण क्रासिंग कई घंटों तक बंद रखी गयी। बाहर से आने जाने वाले लोगों को क्रासिंग बंद होने के कारण इधर उधर भटकना पड़ा वहीं शहर की सड़कों पर जगह जगह जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर का रास्ता तय करने के बाद लोग अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...