मुंगेर, सितम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में विधान सभा चुनाव होना है। तथा चुनाव के पूर्व बिहार सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री सेवा दी है। लेकिन बिहार में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी सह रेलकर्मियों को इसका लाभ से वंचित रखा गया है। जो न्यायसंगत नहीं है। इसलिए बिहार सरकार रेलवे कर्मचारियों को भी 125 यूनिट बिजली सेवा फ्री करें। यह बातें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, कोलकाता के केंद्रीय महामंत्री कॉमरेड अमित कुमार घोष ने बिहार सरकार सहित पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम को अलग अलग पत्राचार कर मांग की है। उन्होंने कहा कि बिहार में 125 यूनिट बिजली और झारखंड में 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। जबकि बिहार सहित झारखंड में केंद्रीय रेलकर्मचारी रेलवे क्वार्टर में रहते हैं और उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि ये रेल...