बोकारो, जनवरी 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो रेलवे कॉलोनी में रेलवे द्वारा करीब 194 क्वार्टर को कंडम घोषित किया गया है। जिसे सिलसिलेवार तरीके से तोड़ा जा रहा है। कई कंडम क्वार्टर जो बालीडीह सी टाईप में चिन्हित किया गया था, उनमें से 8 क्वार्टर को जमींदोज कर दिया गया है। जिसके स्थान पर आने वाले समय में नये सिरे से क्वार्टर का निर्माण किया जाना है। जैसे-जैसे कंडम क्वार्टरों को गिराया जाएगा, वैसे-वैसे नये क्वार्टरों का निर्माण का कार्य भी जारी रखने की योजना के तहत रेलवे का कार्य प्रगति की ओर अग्रसरित है। फिहाल आठ नये क्वार्टरों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। जो जल्द ही निर्मित होकर कर्मियों के आवास के रूप में आवंटित किया जाएगा। 55 नये क्वर्टर का होगा निर्माण : रेलवे द्वारा इस वर्ष के अंत तक 55 नये टाइप टू क्वार्टर का निर्माण होने की संभाव...