बेगुसराय, सितम्बर 21 -- गढ़हरा(बरौनी)। रेलवे कॉलोनी गढ़हरा और बरौनी में रविवार को विभिन्न जगहों पर 'स्वच्छता ही सेवा अभियान उत्सवी माहौल में चलाया गया। इसके अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राम निरंजन सिंह ने कहा कि प्रकृति की स्वच्छता पौधरोपण व इसके संरक्षण में ही है। पर्यावरण संतुलित रहेगा तब लोगों का जीवन पवित्र व सुंदर बना रहेगा। मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक सुधाकर कुमार, स्वीटी, प्रवीण गुप्ता, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन कुमार वर्मा, डॉ. कमल कुमार भगत, कार्य निरीक्षक संजय कुमार वर्मा आदि ने सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...