जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- टाटानगर रेलवे कैरेज एंड वैगन विभाग से लाखों के पार्ट्स (इलेक्ट्रोमेरिक पैड) चोरी व गबन मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अजितेश कुमार कुमार की जमानत अर्जी प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत से रद्द हो गई जबकि स्क्रैप व्यवसायी अनिल शर्मा उर्फ मनु जमानत पर रिहा हो गया है। दोनों को आदित्यपुर आरपीएफ की टीम ने 19 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बताया जाता है कि, आरपीएफ ने हाइवे मुखियाडांगा स्थित अनिल शर्मा के स्क्रैप टाल में छापेमारी कर करीब आठ लाख का रेलवे ईएम पैड बरामद किया था। बरामद ईएम पैड मालगाड़ी के वैगन में लगाया जाता है। आरपीएफ के अनुसार, रेलवे में रिजेक्ट ईएम पैड स्क्रैप टाल से मिलने से विभागीय अधिकारी को भी आरोपी बनाने की तैयारी शुरू है। ईएम पैड चोरी मामले में आरपीएफ को राउरकेला के स्क्रैप व्यवसायी असद अंस...