जमशेदपुर, जनवरी 20 -- जमशेदपुर। लाइन की सुरक्षा को लेकर रेलवे रिटायर प्वाइंटमैन फिर से अनुबंध पर बहाल करने की तैयारी में है। आसनसोल मंडल रेलवे में अभी 40 रिटायर प्वाइंटमैन को लाइन सुरक्षा ड्यूटी में लगाने की योजना पर काम शुरू है। इससे काम करने की इच्छुक रिटायर प्वाइंटमैन से रेल प्रशासन ने 4 फरवरी तक आवेदन मांगा है। मालूम हो कि पहले भी परिचालन और सेफ्टी विभाग के रिटायर कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश हुआ था। जिसका रेलवे में सक्रिय विभिन्न यूनियन विरोध करने के साथ नए लोगों को नियुक्त करने की मांग कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...