नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- स्मॉलकैप कंपनी हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 11 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 20.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। रेलवे का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कंपनी का 1000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू बोली लगाने के आखिरी दिन फुली सब्सक्राइब हो गया है। इस अपडेट के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल देखने को मिला है। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन से HCC के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 3 दिन में कंपनी के शेयर 20 पर्सेंट उछल गए हैं। 130 करोड़ शेयरों के लिए लगी बोलीहिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के राइट्स इश्यू में 130 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली है, जबकि ऑफर में 80 करोड़ शेयर थे। राइट्स इश्य...