गोंडा, जनवरी 20 -- गोण्डा, संवाददाता। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने गोंडा स्टेशन का अचानक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक को निरीक्षण में जहां-जहां कमियां मिली, उनमें तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए गए। उन्होंने रेल कर्मियों को निर्देशित किया कि सफर के दौरान रेल कर्मी यात्रियों का बराबर सहयोग करें ।इसके साथ ट्रेनों में सवार होने में यात्रियों को दिक्कत आती है तो उनकी सहायता भी करें, जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सके। क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार मंगलवार को अचानक गोंडा स्टेशन पहुंचे। वहां पर उन्होंने सबसे पहले कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक को जहां-जहां कमियां नजर आई। उनमे तत्काल सुधार के निर्देश जारी किए। इसके बाद उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर प्लेटफार्म नंबर पांच तक यात्री सुविधाओं की स...