लातेहार, अगस्त 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को मालगाड़ी के रेलवे कोयला के साथ अमेरिका सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बरवाडीह के लेदगाई का रहने वाला है। प्रभारी आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि उनके निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय, आरक्षी पीके यादव और ज्योतिष कुजूर पूरबी केविन के पास मालगाड़ियों की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान उक्त आरोपी मालगाड़ी से कोयला उतरता दिखा। बिना देर किए पुलिस बल ने उसे कोयले के साथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार राय के इस बाबत लिखित शिकायत पत्र के आलोक में उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को डालटंगज रेलवे न्यायालय में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...