कटिहार, सितम्बर 13 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में अमृत भारत योजना के तहत हो रहा नाला निर्माण, अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा हैं। धीमी गति से चल रहा निर्माण कार्य और अधूरे गड्ढों के चलते अब गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहें हैं। हालात ऐसे हैं कि लोगों में संक्रमण और बीमारी का खतरा बढ़ गया हैं। रेलवे क्षेत्र से सटे इस इलाके के लोग अब खुलकर विरोध कर रहें हैं। रेल प्रशासन इस मामले को लेकर मौन हैं। जहां अमृत भारत योजना के तहत नाला निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया हैं। खुदे हुए गड्ढों में अब गंदा पानी जमा हो चुका हैं जो सीधे लोगों के आंगन में घुस रहें हैं। स्थिति इतनी बदतर है कि कई घरों में बदबू और मच्छरों का आतंक फैल गया हैं। स्थानीय निवासी सरवन पासवान ने कहा कि हमलोग बहुत परेशान हैं। नाला अधूरा है, पानी घर में घुस...