भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीखनपुर रेल गुमटी संख्या 1 और 2 के पास रेलवे की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं। गुरुवार की शाम को सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुषों ने स्टेशन चौक पर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। उपस्थित लोगों का कहना था कि उनके पूर्वज ही भीखनपुर स्थित रेलवे की जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं। लेकिन रेलवे की टीम लाइन बनाने के नाम पर उनके घर को उजाड़ रही है। तीन सौ से अधिक घर के लोग कहां जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे के काम विरोध नहीं कर रहे हैं। लेकिन बरसात के समय में घर टूट जाएगा तो कहां जाऐंगे। जीवन कुमार राम ने बताया कि दो दिन पहले डीएम गेट के सामने धरना दिया गया था। जिसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच करवाने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक इस मामले...