कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर मंगलवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली सहित विभिन्न खंडों एवं स्टेशनों पर गहन जांच की गई। इस अभियान में 1009 यात्री पकड़े गए, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले तथा बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इनसे कुल 6 लाख 30 हजार 870 रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिना टिकट यात्रा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई कि वे प्लेटफार्म पर प्रवेश करने से पहले उचित टिकट अवश्य लें और जिस श्रेणी का टिकट खरीदा है, उसी श्रेणी में यात्रा करें। धनबाद मंडल ने बताया कि टिकट चेकिंग अभि...