लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के 101वें वार्षिक अधिवेशन और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का 77 वें अधिवेशन का आयोजन सोमवार और मंगलवार को चारबाग स्टेडियम में होगा। इस आयोजन में देश भर से हजारों रेलवे अधिकारी और कर्मचारी जुटेंगे। रविवार को फेडरेशन के केंद्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने चारबाग स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिवेशन में रेलवे में बड़ी संख्या में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की जाएगी। रेलवे में बढ़ रहे निजीकरण का विरोध किया जाएगा। आउटसोर्सिंग को रोकने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। लोको पायलटों, रनिंग स्टाफ व अन्य संवर्ग के कर्मचारियों के तय मानकों से अधिक कार्य के घंटों को कम करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। महिला कर्मचारियों की समस्याओं, 8वें केंद्रीय वेतन आ...