सहरसा, सितम्बर 6 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेन्द्र कुमार चौधरी ने गुरुवार की देर रात सहरसा स्टेशन का निरीक्षण किया। सहरसा स्टेशन के अलावा यार्ड, इलेक्ट्रिक और टीआरडी ऑफिस का निरीक्षण करते आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शुक्रवार को सहरसा से फारबिसगंज तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सरायगढ़ स्थित ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरायगढ़ में ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। बिहार सरकार के बिजली विभाग से कनेक्शन मिलते ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन से ओएचई में बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी मधेपुरा स्थित रेलवे के ट्रैक्शन पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है। जिससे ललितग्राम तक ओ...