सहारनपुर, सितम्बर 17 -- स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर पर एक कार्यक्रम का आयोयन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए रेलवे कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली। खास बात है कि अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं स्वच्छता का पालन करेंगे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। शपथ में यह भी कहा गया कि प्रत्येक कर्मचारी प्रतिवर्ष 100 घंटे (प्रति सप्ताह 2 घंटे) स्वच्छता कार्य के लिए समर्पित करेगा। उन्होंने दृढ़ निश्चय किया कि कूड़ा नहीं फैलाएंगे और न ही किसी को फैलाने देंगे। स्वच्छता की शुरुआत वे अपने घर, कार्यालय और आसपास के इलाक़े से करेंगे। इसके साथ ही, कर्मियों ने यह भी कहा कि वे ...