भागलपुर, दिसम्बर 30 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोराडीह सड़क मार्ग पर लालूचक के समीप बौसी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण सड़क बंद कर दी गई है, जिससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। गोराडीह बाईपास से आने वाले तीन पहिया एवं निजी वाहन लालूचक होकर गुजर रहे हैं। गुड़हट्टा चौक की ओर जाने के लिए लालूचक एवं लिंक होते हुए आना-जाना पड़ रहा है। शीतला स्थान मिरजानहाट-भागलपुर से आने वाले हल्के वाहन भी लालूचक होते हुए सड़क पर आ रहे हैं। बंद सड़क के बगल की छोटी गली से दोपहिया वाहन गुजर रहे हैं। निर्माण स्थल पर पोकलेन मशीन से गड्ढा खोदा जा रहा था और आसपास गीली मिट्टी बिखरी पड़ी थी, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध थी। मौके पर मौजूद कर्मी ने कहा कि कार्य पूरा होने के बाद सड़क एक तरफ से खोल दी जाएगी। इस कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी। ...