किशनगंज, जनवरी 14 -- ठाकुरगंज, निज संवाददाता। नगर पंचायत ठाकुरगंज में लंबे समय से लंबित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि रेलवे लाइन के कारण नगर दो भागों में बंटा हुआ है, जिससे आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने बताया कि ठाकुरगंज नगर के बीच से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर स्थित फाटक बंद रहने से यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। एकमात्र संपर्क मार्ग होने के कारण एंबुलेंस, स्कूली वाहन और दैनिक यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। इससे न केवल जनजीवन प्रभावित होता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न होती है। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि पू...