धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे धनबाद रेल मंडल अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को अंतिम लीग मैच खेला गया। 16 सितंबर को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग होगी। 18 सितंबर को सेमीफाइनल और 20 सितंबर को फाइनल मुकाबला होना है। सोमवार को कॉमर्शियल और सिग्नल एंड टेलीकॉम के बीच लीग मैच खेला गया, जिसमें कॉमर्शियल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। मंगलवार को ऑपरेटिंग और अकाउंट्स, कैरेज एंड वैगन और इलेक्ट्रिकल ऑपरेशन, पर्सनल और इलेक्ट्रिकल जनरल तथा कमर्शियल और इंजीनियरिंग के बीच क्वार्टर फाइल के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए धनबाद डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर धीरज कुमार लगातार अपनी टीम के साथ सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...