गाजीपुर, अक्टूबर 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। रेलवे के इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी में झमाझम बारिश के बाद जलभराव हो गया है। इस दौरान अधिकांश आवास परिसर में पानी पहुंच गया है। इससे नाराज़ रेलकर्मियों ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं विभागीय कर्मचारियों पर नाली सफाई नहीं करने का आरोप लगाया। बीते शुक्रवार की देर रात भारी बारिश के कारण रेलवे के की कालोनियों में जलभराव की समस्या बढ़ गई है। इसी क्रम में रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी स्थित रेल आवास परिसरों में जलभराव हो गया है। लेकिन शनिवार की दोपहर तक पानी निकासी न होने से रेलकर्मी परेशान हैं। वहीं जलभराव से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर आक्रोश फूट पड़ा। रेलकर्मियों ने समस्या दूर न होने पर पानी में खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि ज...