गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में इन दिनों चल रहे मरम्मत कार्य मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। अस्पताल में टाइल और मार्बल लगाने, रंग-रोगन और पुताई का कार्य तेजी से चल रहा है। पत्थर काटने के लिए जी-ग्राइंडर मशीन का प्रयोग हो रहा है, जिससे उठने वाली तेज आवाज और धूल का गुबार पूरे परिसर में फैल रहा है। यह धूल ओपीडी के दौरान लंबी लाइनों में खड़े मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को खासा परेशान कर रही है। पहले से बीमारी से जूझ रहे मरीज यहां पहुंचने पर धूल और शोर के बीच और अधिक असहज महसूस कर रहे हैं। आंख, सांस और त्वचा के रोगियों के लिए यह धूल गंभीर दिक्कतें खड़ी कर सकती है। कई मरीज मास्क लगाकर खड़े दिखे, जबकि कुछ लोग कपड़े से मुंह ढकने को मजबूर रहे। मरीजों का कहना है कि मर...