बोकारो, जनवरी 24 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को अर्बन बैंक यानी एसई, एसईसी एंड ईसीओ रेलवे इंम्लॉयज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाईटी एलटीडी कोलकाता ने नियुक्त 17 लोगो को टर्मिनेट कर दिया है। अर्बन बैंक में टर्मिनेट इन 17 लोगो की 2023 में बहाली को अवैध बताया है। बताते चले कि इन सभी को कुछ माह पहले ही कारण बताओ नोटिस अर्बन बैंक प्रबंधन ने जारी कर पूछा था कि आपको नौकरी से क्यों न टर्मिनेट कर दिया जाए और सभी को पंद्रह दिन का समय दिया गया था। कुछ दिन पहले है चेयरपर्सन और अन्य उच्च पदाधिकारी सहकारिता मंत्रालय नई दिल्ली से मिलकर लौटे थे और उसके बाद ही यह बड़ी कार्यवाई की गयी है। विदित है कि पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का कार्यकाल 2015 में ही समाप्त हो चुका था। केन्द्रीय को-ऑपरटिव रजिस्ट्रार ने पत्र देकर पूर्व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को कोई भी नीतिगत निर्णय ल...