जमशेदपुर, जून 17 -- जमशेदपुर। मानसून की बारिश के दूसरे दिन ही जुगसलाई स्थित रेलवे अंडरब्रिज में मंगलवार दोपहर घुटने भर पानी जम गया। इससे दो-चार पहिया वाहन सवार को आवागमन में दिक्कत हुई। दूसरी ओर, टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर भी शेड से पानी गिरने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई है। जबकि बारिश के दौरान एमजीएम अस्पताल के सामने कालीमाटी रोड और बर्मा माइन्स सिस्टर निवेदिता स्कूल रोड में पानी जमा था। बताया जाता है कि सोमवार रात भी बारिश के दौरान रेलवे अंडरब्रिज में पानी जमने से लोग परेशान हुए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों तरफ सड़क की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण बारिश का पानी बहकर अंडरब्रिज में जमता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...