हरिद्वार, जुलाई 7 -- धर्मनगरी में रविवार रात को भारी बारिश के बाद सोमवार को दिन में लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। दिन में ज्वालापुर रेलवे अंडरपास से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण अंडरपास से लोगों की आवाजाही बाधित रही। इस दौरान लोगों को अपने काम पूरे करने के लिए चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ा। हर दफा बारिश का पानी अंडरपास में भरने से लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। सोमवार को दिन में ज्वालापुर रेलवे अंडर पास में करीब तीन फुट पानी भरने से राहगीरों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़े। इस दौरान लोगों की आवाजाही अंडरपास से बाधित रही। पानी से वाहन लेकर गुजरने वाले लोगों के वाहन पानी में रुकने के बाद खराब हो गए। कई लोग पानी से गुजरने के चक्कर में अंडरपास के फंस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...