जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट पर 3% छूट, डिजिटल भुगतान को मिलेगा बढ़ावा जामताड़ा,प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में रेलवे के यूनिफाइड मोबाइल प्लेटफॉर्म रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने वाले यात्रियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आशीष कुमार सिंह ने दी। उन्होने बताया कि रेलवन ऐप पर यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग जैसे डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट खरीदने पर यात्रियों को टिकट किराए में 03 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट आर-वॉलेट को छोड़कर सभी डिजिटल पेमेंट विकल्पों पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि आर-वॉलेट उपयोगकर्ताओं के लिए पूर्...