बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। केंद्र सरकार ने आठवां वेतन आयोग गठन की घोषणा बहुत पहले ही कर दी है। लेकिन, अब तक इसके लिए कमेटी गठित नहीं की है। इससे रेलवे कर्मियों को बहुत नुकसान हो रहा है। शीघ्र कमेटी के गठन की मांग को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) के सदस्य व प्रतिनिधि 19 सितंबर को देशव्यापी आंदोलन करेंगे। एआईआरएफ के महासचिव शिवा गोपाल मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधियों व सदस्यों से इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...