देवरिया, सितम्बर 21 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रेन में जांच के दौरान सीआईबी तथा आरपीएफ टीम ने एक युवक को रेल के एसी कोच में उपयोग किए जाने वाले कपड़े के साथ पकड़ लिया। जांच के दौरान युवक रेलविभाग में ही अपरेंटिंस करने की जानकारी दी। युवक ने बताया कि वह एसी कोच में उपयोग किए जाने वाले चादर, कम्बल, तौलिया आदि को चुराकर घर ले जा रहा था। लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस में सीआईबी प्रभारी अरविन्द कुमार यादव अपनी टीम के साथ ट्रेन में जांच कर रहे थे। इसी दौरान बी 5 कोच में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जांच के दौरान युवक के पास एक बोरा मिला। जिसमें एसी कोच में प्रयोग किए जाने वाले तौलिया, चादर, कम्बल, तकिया आदि बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह बेगुसराय के बरियारपुर का रहने वाला है तथा उसका नाम राघव चौधरी पुत्र बलराम चौधरी है। ...