धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद। पांच जनवरी को वाच एंड वार्ड पंपू तालाब के किनारे मिले रेलकर्मी बीरवल रजक के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने बिहार के गयाजी में छापेमारी कर मामले में मृतक की पुत्री के एक दोस्त को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए शख्स से पुलिस को तफ्तीश में अहम जानकारी मिली है। पुलिस मृतक के पुत्र और पुत्री से भी लगातार पूछताछ में जुटी है। गुरुवार को पुलिस इस हत्याकांड का पटाक्षेप कर सकती है। पुलिस धनबाद थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में पिछले एक सप्ताह से रेलकर्मी की मर्डर मिस्ट्री के उद्भेदन में जुटी है। घटना के दिन घरवाले पुलिस से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध कर रहे थे। शव मिलने के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस का माथा ठनका। पोस्टमार्टम में बीरवल के साथ बुरी तरह से मारपीट करन...